2024 Top Jio Recharge Plans-नए साल में शीर्ष Jio रिचार्ज प्लान
नए साल में JIO देने जा रहा अपने ग्राहकों को नए लेटेस्ट Recharge Plans, दे रहा 14 OTT एक साथ, देखे इसकी खासियत
देश की सबसेबड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो Reliance Jio के आज देशभर में काफी ज्यादा ग्राहक आपको देखने को मिल जायेगे। यदि आप भी एक Jio यूजर है और आप अपने लिए बेहतर रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो, Jio द्वारा हाल ही में नए किफायती रीचार्जप्लान्स (Affordable Recharge Plans) पेश किये हैं। जिन्हें लोगो द्वरा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
2024 Top Jio Recharge Plans-शीर्ष Jio रिचार्ज प्लान
सबसे सस्ता प्लान (149)
इस लिस्ट में सबसे छोटे और सबसे सस्ते प्लान की बात की जाए तो 149 रुपए का प्लान है। इसके साथ ग्राहकों को 20 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है, साथ ही 1GB डाटा प्रतिदिन मिलता है। वही 100 sms की सुविधा रोजाना प्रदान की जा रही है। इस प्लान के साथ यूजर Jio T, Jio Clude, Jio Cinema भी एक्सेस कर सकते हैं।
मात्र Rs. 2,999 में एक साल का वेलेडिटी
Rs. 2,999 का रिचार्ज प्लान जिओ द्वारा दिया जा रहा है, इस रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को 1 साल यानी की 365 दिनों की वैधता प्रदान की जा रही है। यह एक एनुअल प्रीपेड प्लान है, जिसमें आपको प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन तक पहुंच शामिल है। साथ ही प्लान के साथ में 2।5 GB डाटा रोजाना, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, 100 sms प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। इसके साथ आप Jio T, Jio Clude, Jio Cinema का लुक फ्री में उठा सकते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो की, 1 साल का रिचार्ज करवाना चाहते हैं।
Rs. 4498 रुपये का रिचार्ज प्लान
Rs. 4498 वाले इस प्लान में प्रति दिन 2GB डेटा , अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/ दिन दिया जा रहा है, इसके इसके साथ में JioTV प्रीमियम के साथ आपको अलग अलग 14 OTT एक्सेसभी मिलेगा। इसकी वेध्यता 1 साल है। इस प्लान के लये Jio EMI विकल्प भी प्रदान कर रहा है।