Facebook ने लाँच किया आपना AI पावर्ड म्यूजिक जेनरेट, MusicGen लांच, जानें कैसे करता है काम
वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग काफी ज्यादा किया जा रहा है और इस वजह से हर सेक्टर आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से प्रभावित भी हो रहा है। हाल ही में मेटा द्वारा अपना AI मॉडल वाले MusicGen को उतारा गया है।
क्या है? Meta का MusicGen AI
आज कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि, आखिर यह MusicGen क्या है? आपको बता दे कि, यह एक तरह का AI मॉडल है, जिसकी मदद से म्यूजिक बनाया जाता है। इसकी मदद से आसान टेक्स्ट प्रॉम्प्ट और मेलोडी से संगीत को बनाया जा सकता है।
MusicGen के द्वारा म्यूजिक बनाना काफी आसान हो जाता है। MusicGen की मदद से आप मेलोडी के साथ टेक्स्ट और गाने से संगीत बना सकते हैं। यह स्टेज ट्रांसफार्मर लैंग्वेज मॉडल का उपयोग करके 12 सेकंड तक का ऑडियो बनाने में सक्षम है। यह AI टूल म्यूजिक को लेकर उसे मॉडिफाई करने में भी सक्षम है। इसकी ख़ास बात यह है, की MusicGen EnCodec ऑडियो टोकननाइजर पर बेस्ड है।
MusicGen का केसे करे उपयोग?
MusicGen का उपयोग करने काफी आसान है। इस AI टूल का उपयोग करने के लिए आपके पास सही हार्डवेयर भी होना आवश्यक होता है, जिसमें GPU के साथ 16GB की रैम होना चाहिए। यूजर GitHub से MusicGen के लिए को कोड डाउनलोड कर सकते हैं और इस कोड को इस पर चला सकते हैं। Meta का MusicGen इस समय बाजार में मोजूद Riffusion, MusicLM, और Musai को कांटे की टक्कर देते हुए नजर आ रहा है।