Google ने लॉन्च किया अपना AI मॉडल: गूगल जेमिनी एआई
गूगल जेमिनी एआई ChatGPT के बाद अब गूगल ने भी अपना AI मॉडल गूगल जेमिनी एआई को लॉन्च कर दिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दौर में ऑलरेडी एक सबसे बड़ा AI मॉडल काम कर रहीं है। देखना यह है कि, क्या Google का Gemini AI ChatGPT को टक्कर दे पता है की नहीं। Google के अनुसार, गूगल ने अपने नए AI मॉडल को काफी एडवांस बनाया है। जबकि Google ने अपने इस Gemini AI को Bard और Pixels user के लिए आज से ही उपलब्ध करा दिया है।
ChatGPT के आने के बाद गूगल यूजर्स यह आशा लगा रहे थे कि, गूगल अपना कब आई फीचर्स लॉन्च करेगा। जो अब इसकी लॉन्चिंग हो चुकी है। पिछले साल आई Chat Gpt जो 30 नंबर को लॉन्च हुई थी। जिसके करोड़ों यूजर मात्र कुछ दिनों में ही बन गए थे। क्या गूगल का AI Gemini Chat Gpt को टक्कर दे पाएगा। परंतु अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा हैं कि, गूगल का Gemini AI, Chat Gpt से अधिक पावरफुल है। जो अभी तक के सभी AI मॉडल को पीछे छोड़ देगा। बता दे की इससे पहले OpenAI का Chat Gpt और मेटा का Llama 2 आ चुके है।
किसने बनाई Gemini AI:
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने AI रिसर्च यूनिट DeepMind और गूगल ब्रेन का मर्जर करके Google DeepMind यूनिट बनाई थी। Gemini AI इस यूनिट का सबसे पहला AI मॉडल है। जो इस मॉडल को खास तरह से डेवलप किया गया है। यह एक मल्टीमॉडल के जैसा है जो कई खूबियों के साथ रिलीज हुआ है। जो Gemini AI को एक समय कई तरह से काम करने के लिए डेवलप किया गया है। और ये अलग-अलग तरह की जानकारी दे सकता है। जैसे- टेक्स्ट, कोड, ऑडियो, इमेज और वीडियो पर एक ही समय पर काम कर सकता है।