GTA 6 गेम फिर से बाजार में तहलका मचाने आने वाला है। जाने प्राइज से लेकर पूरी खबर Join WhatsApp Group
GTA 6 गेम का न्यू वर्जन मार्केट में फिर से धूम मचाने के लिए आ रहा है। मोबाइल गेम का सबसे पॉपुरल गेम मार्केट में फिर से धूम मचाने के लिए आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ओपन वर्ल्ड गेम का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज कर सकती है। जिसके पश्चात जल्दी ही यह गेम मार्केट में देखने को मिल सकता है। इसका पिछला वर्जन यानी GTA 5 भी काम नहीं है। गेमिंग कंपनी के पब्लिशर और डेवलपर्स ने GTA 5 से भी बहुत मोटा पैसों की कमाई की है।
GTA 6 गेम की पिछले साल से ही काफी सुर्खियों में रही है। माना जा रहा है कि, GTA 6 पिछली वर्जनों गेम का सारा रिकॉर्ड तोड़ देगा। कंपनी के द्वारा GTA 6 की लांचिंग का कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है।
Specifications:
GTA 6, GTA 5 का सक्सेसर होगा जिसमे मेल और फीमेल केरेक्टर के साथ देखने को मिलेंगे। इस गेम में फीमेल केरेक्टर का नाम ” लूसिया ” होगा। परंतु अभी तक मेल केरेक्टर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
GTA 6 गेम की कीमत:
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक GTA 6 गेम की कीमत लगभग 70 से 90 डॉलर के बीच होगी। हालांकि अभी तक कंपनी के द्वारा कीमत की कोई पुष्टि नहीं की गई है।