Health Care Management में MBA कर के भारत में पाए लाखो रूपए का सेलेरी पैकेज
यदि आप MBA करके एक शानदार सैलरी और पैकेज लेकर अपने करियर को आगे बढ़ाना चाह रहे हैं तो, आज हम आपको एक ऐसे स्पेशलाइजेशन के बारे में बताते है, जहा से आप इसे करके अच्छी खासी सेलेरी ले सकते है।
Health Care Management में MBA
आज हम बताने वाले है, हेल्थ केयर मैनेजमेंट में MBA करने के बारे में। health care management में MBA के माध्यम से आप काफी अच्छी जॉब के साथ काफी अच्छा सैलरी पैकेज भी प्राप्त कर सकते हैं। आज के युवाओं के लिए इंडिया में हेल्थ केयर मैनेजमेंट में MBA करना काफी आसान हो गया है। इसको करने के बाद आप भारत में अपना करियर आसानी से बना सकते हैं।
अब तक आपने MBA में अधिकतर फाइनेंस और HR जेसे विभिन्न विषयों में स्पेशलाइजेशन के साथ कोर्स करते हुए देखा होगा। लेकिन आज आप Health Care Management में MBA कर सकते है। इसके करने के बाद आप भारत में ही नही बल्कि अमेरिका और यूरोप में भी इस स्पेशलाइजेशन के माध्यम से सालाना 80 से 90 लख रुपए तक का सैलरी पैकेज ले सकते हैं।
यहा से करे Health Care Management में MBA
Health Care Management में MBA कोर्स की बात करें तो, भारत के टॉप कॉलेजों में एडमिशन के लिए NMAT, CMAT,MAH CET,CAT, XAT, जैसी प्रवेश परीक्षाएं पास करनी होती है, उसके बाद आप भारत में मोजूद विभिन्न अलग अलग इंस्टीट्यूट जेसे, आईआईएम कॉलेज, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, एफएमएस दिल्ली फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज आदि से इस कोर्स को पूरा कर सकते है।