IRCON के 8% शेयरों की केंद्र सरकार द्वारा बिक्री
रेलवे की इंजीनियर कंपनी इरकॉन की केंद्र सरकार 8% तक हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है l जिसके जरिए लगभग 1100 करोड़ रूपये जुटाए जाएंगे l इसके लिए 7 दिसम्बर को ऑफर फॉर सेल के जरिए बिक्री की जाने वाली है जो नॉन रीटेल इनवेस्टर्स के लिए होगा, जबकि रीटेल इनवेस्टर्स इसके लिए 8 दिसम्बर को बोली लगा सकेंगे l सरकार द्वारा इरकॉन की 8 % हिस्सेदारी जोकि लगभग 7.53 करोड़ है, उसके लिए शेयरों को 154 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचा जाएगा l इस पर जानकारी देते हुए निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने खुद कहा है कि ‘‘गैर-खुदरा निवेशकों के लिए इरकॉन में बिक्री पेशकश गुरुवार को खुलेगी। इसमें खुदरा निवेशक शुक्रवार को बोली लगा सकते हैं। सरकार ग्रीनशू ऑप्शन समेत 8 प्रतिशत इक्विटी का विनिवेश करेगी।’’
आपको बता दे एक रिपोर्ट के अनुसार इस वित्त वर्ष में अभी तक सरकार द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों में अपनी छोटी हिस्सेदारी बेची गई है जिससे कुल 8,859 करोड़ रुपये जुटाए हैं l लेकिन सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में पब्लिक कंपनियों के विनिवेश से लगभग 51,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा हैl
इसके साथ ही अगर बुधवार के IRCON कंपनी के शेयरों पर नजर डालें तो 0.95 प्रतिशत (1.65 रुपये) की गिरावट देखी गई है। य़ह गिरावट दर्ज किए जाने के बाद इरकॉन के शेयर 171.65 रुपये के भाव पर बंद हुए हैl वहीं अगर रिटर्न को देखे तो कंपनी ने अपने निवेशकों को बीते वर्ष 1महीने में 12.56% (19.15 रुपये), और बीते 6 महीने में लगभग 97.87 प्रतिशत का रिटर्न भी दिया है। आपको बताते चलें कि ये कंपनी रेलवे के लिए सभी फाइनेंस से जुड़े हुए काम को देखती है और फंडिंग करने का काम भी करती है जोकि लगभग 40 से 45 प्रतिशत तक फाइनेंस के बराबर है l