Jio Finance Makes Waves in Financial Sector Launching Lending Services for Consumers and Merchants -जियो फाइनेंस के सुविधाएं जान ले आएँगी आपके काम
भारत के जाने माने अमीर दिग्गज मुकेश अंबानी की सबसे बड़ी कंपनी जियो ने फाइनेंस सर्विस के अंतर्गत पर्सनल लोन, उपभोक्ता ड्यूरेबल लोन और मर्चेंट क्रेडिट सुविधा की शुरुआत की है l इस स्कीम के अंतर्गत कंपनी 3 लाख रुपये के डिजिटल पर्सनल लोन तक की सुविधा दे रही है l इन सुविधाओं का आनंद उपभोक्ता MyJio एप्लिकेशन और JioFinance के द्वारा उठा सकेंगे l अगर हम इस सुविधा के लिए दिए जाने वाले दस्तावेजों की बात करे तो वो पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,और आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर होगा l इसके अलावा इस स्कीम का फायदा 23-58 साल के व्यक्ति उठा सकेंगे l
उपभोक्ता ड्यूरेबल लोन स्कीम के अधीन कम्पनी 21-60 वर्ष के व्यक्तियों को मोबाइल, ऐसी,और कैमरा आदि जैसी चीजें खरीदने के लिए लोन प्रदान कर रही है l इसके लिए no-cost-EMI ऑप्शन लागू होगा l आपको बता दे कि जियो कंपनी को ही मे भारतीय रिजर्व बैंक ने भी हरी झंडी दे दी थी l कंपनी का कहना है कि भविष्य में वे घर के लिए लोन, कार लोन और अन्य किस्म के पर्सनल लोन वालीं सर्विसेस भी शुरू करेंगी lऐसे मे जियो कंपनी की ये सेवाए उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगी और कंपनी बाकी अन्य लोन कंपनियां पछाड़ कर अपना रास्ता साफ़ कर रही है l