Madhya Pradesh’s Political Showdown: Brace for an Electrifying Election-मध्य प्रदेश का राजनीतिक प्रदर्शन: एक रोमांचक चुनाव के लिए तैयार रहें
मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को कुल 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए l चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से खत्म हो चुकी है l राज्य भर मे कुल 5.6 करोड़ मतदाता है जिनमे इस बार 22.36 लाख नए मतदाता थे l इतनी बड़ी संख्या में मतदान कराने के लिए मतदान केंद्रों को कई ग्रुपों में बांटा गया था और उसके हिसाब से ही उनकी टाइमिंग भी निर्धारित की गई थी ताकि मतदान को सुचारू रूप से कराया जा सके l
मध्यप्रदेश में जब 2018 चुनाव हुए थे तो कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की थी, और बीजेपी कुल 109 सीटें ही अपने नाम कर पायी थीl भले ही कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन 2 वोट से बहुमत नहीं बना पाई थी इसलिए उस समय सपा का समर्थन हुआ और वहां कमलनाथ की सरकार बन गयीl लेकिन मात्र डेढ़ साल में ही कमल नाथ सरकार गिर गई थी और उसके बाद मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार आयीl शिवराज सिंह चौहान यहां के तत्काल मुख्यमंत्री हैl
मध्य प्रदेश में इस बार 6 ऐसी अहम सीटें देखने को मिल रही है जहा कई बड़े नेता चुनावी मैदान में उतरे हैं l सबसे पहले बुधनी की बात करते हैं जहां खुद शिवराज चौहान चुनाव लड़ रहे हैं l वहीं छिंदवाड़ा की बात करे तो कमलनाथ इस जगह से चुनाव लड़ रहे हैंl इंदौर 1 की बात करे तो वहा संजय शुक्ला मुकाबला कर रहे है l दातिया में नरोत्तम मिश्रा ने चौथी बार चुनाव लड़ा है तो वहीं नरसिंहपुर मे प्रहलाद सिंह पटेल मैदानी ज़ंग में हैl रहली जो बीजेपी का गढ़ मानी जाती है वहां गोपाल भार्गव नौवीं बार लड़ रहे हैं l भले ही चुनावों के नतीजे 3 दिसम्बर को घोषित होने वाले हैं लेकिन जनता के सामने एक्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं l
एक्जिट पोल की माने तो बीजेपी इस बार मध्य प्रदेश में शानदार बहुत के साथ अपनी सरकार बनाते दिख रही हैं और सत्ता को अपने हाथ से जाने नहीं देगी l बीजेपी का दबदबा ज्यों का त्यों बना हुआ है और ज्यादा करीबी से बात करे तो जताया जा रहा है कि बीजेपी 230 में से कुल 152 सीटों पर बाज़ी मार सकती है l