Mrunal Panchal Lifestyle मृणाल पांचाल जीवन शैली
मृणाल पांचाल Mrunal Panchal आज लोगों के बीच में काफी ज्यादा फेमस हो चुकी है। आपको बता दे कि मृणाल पांचाल ने टिकटोक पर अपने वायरल कंटेंट की मदद से काफी ज्यादा सफलता पाई है। उन्होंने टिकटोक पर कई तरह के मेकअप, लिंक सिंक, कॉमेडी और एक्टिंग सहित कई तरह के वीडियो शेयर किये है, जिसके द्वारा लोगों ने काफी पसंद किया है।
मृणाल पांचाल
आज मृणाल पांचाल Mrunal Panchal के इंस्टाग्राम पर भी लगभग 5.2 मिलियन फॉलोअर्स है। वास्तव में यह एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करते हुए देखी जाती है और मेकअप से जुड़े हुए कई तरह के फोटोस और वीडियो यह अक्सर सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती है।
इनका जन्म 11 नवंबर 1999 को गुजरात में हुआ था, उसके बाद यह पुणे चली गई, जहां पर इन्होंने AIM कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने की शुरूआत कि। आज एक इनफ्लुएंसर के तौर पर यूट्यूब पर कहीं तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भी सेल करते हुए नजर आ जाएगी। यूट्यूब पर आपको उनके मेकअप से जुड़े हुए कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं।
गुज्जू यूनिकॉर्न’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल
मृणाल ने 14 दिसंबर 2018 को ‘गुज्जू यूनिकॉर्न’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल की शुरुआत की, इसमें वह मेकअप ट्यूटोरियल के बारे में वीडियो अपलोड किया करती है, जिसने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई है। इसके बाद इनोने अपने YouTube चैनल पर व्लॉग और चैलेंज वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया, जिससे उनके चैनल को बढ़ावा मिला और उन्हें उनके वीडियो पर हजारों व्यूज मिलने लगे। इस तरह से सितंबर 2021 तक ही उनके YouTube चैनल पर उनके 72,6,000 सब्सक्राइबर हो चुके थे।
सोनी लिव जेसे ब्रांडों के साथ किया काम
मृणाल पांचाल (Mrunal Panchal) ने अब तक मेबेलिन, सोनी लिव और ट्रिलर जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ साझेदारी की हैं। यह अपने मेकअप ट्यूटोरियल के अलावा, यात्रा-संबंधी विडियो भी शेयर करती है। मृणाल को टैटू और मेकअप में गहरी दिलचस्पी है। इंस्टाग्राम पर उनका @makeupbymrunu नाम से एक मेकअप पेज भी है और उनकी प्रत्येक कलाई पर आपको दो टैटू भी देखने को मिल जायेगे।