प्रधानमंत्री नवोन्मेष शिक्षण कार्यक्रम – ध्रुव: – PM Innovation Learning Program-Dhruv PMILP इस योजना के तहत ध्रुव प्रतिभाशाली स्कूली बच्चों को उनके कौशल और ज्ञान को समृद्ध करने के लिए और प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई पहल है। प्रधानमंत्री नवोन्मेष शिक्षण कार्यक्रम ध्रुव की शुरुआत 2019 में तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा शुरू की गई एक अनूठी योजना थी। ध्रुव योजना का प्राथमिक उद्देश्य प्रतिभाशाली स्कूली छात्रों को उनकी पूरी क्षमता का एहसास कराने और समाज के कल्याण में योगदान करने के लिए समर्थन देना है।
इसमें सामान्य अध्ययन (GS -2 और 3) पेपर के पाठ्यक्रम के तहत यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन टॉपिक्स से बार-बार प्रश्न पूछे गए हैं।
किन बच्चो को मिलेगा इसका लाभ:
PMILP इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री नवोन्मेषी शिक्षण कार्यक्रम (पीएमआईएलपी)- ‘ध्रुव’ है। इसे 10 अक्टूबर 2019 को लॉन्च किया गया था। बल्कि इस बैच में टोटल 60 छात्र ही पार्टीसिपेट कर सकते है। जिसमे से 30 साइंस तथा 30 आर्ट्स बैकग्राउंड के छात्र होंगे। जबकि छात्र की पात्रता 9वी – 12वी को आधार पर होनी है। जबकि यह चयन सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों से की जाएगी। जबकि यह भी जानना जरूरी है की पूरे देश से मात्र 60 बच्चो को की चयन किया जाएगा। अगर हम इनमे भाषाएं की बात किए जाए तो वही छात्र भाग लेंगे जिनको English, Hindi, Bengali, Marathi, Telugu, Tamil, Gujarati, Kannada, ये भाषाएं आती हो। फिलहाल अभी के लिए इतने ही भाषा में आप तैयारी कर सकते है। परंतु इसे बाद में बढ़ाया भी जा सकता है। जबकि इसकी जानकारी अभी नहीं है।