Pooja Mundhra Lifestyle पूजा मूंदड़ा जीवन शैली
पूजा मूंदड़ा (Pooja Mundhra ) आज के समय में एक जानी-मानी भारतीय यूट्यूबर और एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर है, जो की अपने फैशन ब्लॉगस के लिए ज्यादा फेमस है। इनका जन्म 11 जुलाई 1993 को दिल्ली में हुआ है, और इन्होने काफी कम उम्र में ही अपनी एक अच्छी खासी पहचान लोगो के बिच बनाई है।
पूजा मूंदड़ा एक इंस्टाग्राम स्टार है
पूजा मूंदड़ाPooja Mundhra एक भारतीय मॉडल और इंस्टाग्राम स्टार के रूप में आज जानी जाती हैं। वह इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करने के लिए लोकप्रिय हो चुकी है । वह अपने खूबसूरत लुक, प्यारी मुस्कान, स्टाइल और फेशन के लिए जानी जाती हैं। पूजा मूंदड़ा एक मॉडल भी है और वह कई जगहों पर मॉडलिंग शूट भी कर चुकी है।
इंस्टाग्राम पर 630K फॉलोअर्स
आज उनके इंस्टाग्राम पर 630K से भी ज्यादा फॉलोअर्स है और यार रोजाना फैशन से रिलेटेड अपने ब्लॉक्स और फोटो शेयर करती रहती है। इन्होंने निर्मला निकेतन से पॉलिटेक्निक से इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया है और उन्होंने 2016 में मार्च में thecozyvibe नाम से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू किया, जिसे लोगो ने भी काफी पसंद किया है।
तापसी पन्नू के साथ रैंप वॉक कर चुकी है
2018 में, पूजा मूंदड़ा ने पेटीएम के साथ मिलाकर “Thecozyvibemall” नाम से अपना खुद का शॉपिंग वेब साईट बनाया, जहां पर वह लोगो को काफी कम कीमत में बेहतर पसंदीदा फैशन ट्रेंड और एक्सेसरीज़ उपलब्ध करवाती है। इसके साथ हु उन्होंने 2018 में, लाइफस्टाइल स्टोर पर “मेलेंज फेस्टिव एथनिक कलेक्शन द्वारा लॉन्च किए गए डिज़ाइनर कपड़ों का प्रदर्शन करने के लिए तापसी पन्नू के साथ रैंप वॉक किया है।
यह आज इंस्टाग्राम पर लड़कियों की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए भी काफी काम करते हुए देखि जाती है। इन्होने 2020 में “प्रथम शिक्षा” के साथ मिलकर लड़कियों के लिए मुफ्त फोन लर्निंग मोबाइलशाला लॉन्च करने के लिए व्हिस्पर इंडिया के साथ काम शुरू किया है।