Telangana Election Fever Grips the State: The Countdown Begins-तेलंगाना चुनाव का बुखार राज्य पर चढ़ा हुआ है
तेलंगाना में कल यानी 30 नवंबर को 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई है l सुबह सात बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चली इस वोटिंग मे मतदाताओं ने दिलचस्पी से हिस्सा लिया l आम वर्ग के नागरिकों के साथ साथ ऐक्टर और नेता भी मतदान में शामिल हुए l राज्य के कुल 106 ऐसे निर्वाचन क्षेत्र थे जहां सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई, और वामपंथी उग्रवाद वाले 13 निर्वाचन क्षेत्र थे जहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही वोट डाले गए थे. डाटा के अनुसार कुल 3 करोड़ 26 लाख से ज्यादा वोट डाले जाने की आशंका थी जिसके लिए राज्यभर के 35655 मतदान केंद्रो पर वोटिंग करायी गयी l
तेलांगना की सियासत की बात करे तो इस बार बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर है l जिसके लिए कुल 2290 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं l दोपहर के 3 बजे तक 52% वोटिंग हुई थी जिसका आंकड़ा शाम 5 बजे तक 63.94% पर जा पहुँचा l
एक्टर राणा दग्गुबाती, राम चरण, YSRTP प्रमुख वाई.एस. शर्मिला , और एक्टर विजय देवरकोंडा को कल मतदान केंद्रों पर वोट डालते देखा गया l इन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस अनुभव को साझा भी किया l वोटिंग के साथ ही कई सटीक सूत्रों के एग्जिट पोल भी सामने आ चुके है जिसमें काँग्रेस के बहुमत के साथ सरकार बनने की उम्मीदें जताई जा रही हैं l हालाँकि इसके परिणाम जल्द ही 3 दिसम्बर को घोषित किए जाएंगे l